मोगा–पंजाब की मोगा पुलिस की क्राइम इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (CIA) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध हथियारों की तस्करी के मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 32 बोर की 9 पिस्तौल और 20 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। वहीं पकड़े के आरोपियों से पुलिस की टीम द्वारा पूछताछ की जा रही है।
एसएसपी मोगा अजय गांधी के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर मोगा-लुधियाना जीटी रोड पर अजितवाल के पास से दो आरोपियों को पकड़ा गया। पकड़े गए आरोपियों में अजय कुमार फाजिल्का और सुखपाल सिंह संगरूर शामिल हैं। सुखपाल सिंह के खिलाफ पटियाला में पहले से ही विभिन्न धाराओं में चार मुकदमे दर्ज हैं।
जांच में सामने आया कि फरीदकोट जेल में बंद एक हैंडलर ने आरोपियों को एक-दूसरे से मिलवाया था। पुलिस ने शेरपुर तैयबा के गुरप्रीत सिंह और धर्मकोट के सुरजीत सिंह को भी गिरफ्तार किया है। ये दोनों हथियारों की सप्लाई का काम करते थे। पुलिस आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड की मांग करेगी। रिमांड के दौरान हथियारों की तस्करी के नेटवर्क और अन्य संबंधित लोगों के बारे में पूछताछ की जाएगी।