Wednesday, August 13, 2025
Wednesday, August 13, 2025

 * कैबिनेट मंत्री ने शहीदी दिवस के समारोहों की तैयारियों के लिए अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश

Date:

चंडीगढ़, /रूपनगर, 05 जून:

हिंद की चादर नौवें पातशाह श्री गुरु तेग बहादर जी के 350वें शहीदी दिवस समारोहों के अवसर पर श्री आनंदपुर साहिब में श्रद्धालुओं और संगत की सुविधा के लिए व्यापक प्रबंध किए जाएंगे, जिसके लिए गुरु नगरी श्री आनंदपुर साहिब और कीरतपुर साहिब का चौतरफा विकास करवाया जाएगा।

इन विचारों का प्रकटावा स. हरजोत सिंह बैंस, कैबिनेट मंत्री, शिक्षा और सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, पंजाब ने आज डिप्टी कमिश्नर कार्यालय, रूपनगर में जिले के सभी अधिकारियों की शहीदी समारोहों संबंधी रखी एक विशेष बैठक के मौके पर किया।

उन्होंने कहा कि शहीदी समारोह नवंबर महीने में आयोजित होंगे और पंजाब सरकार द्वारा इन समारोहों को बड़े पैमाने पर मनाया जाएगा, जबकि इस पवित्र अवसर पर देश-विदेश से लाखों संगतें शहीदी समारोहों में पहुंचने की उम्मीद की जा रही है।

उन्होंने कहा कि हमारे लिए यह बहुत ही गर्व की बात है कि श्री गुरु तेग बहादर जी के 350वें शहीदी समारोहों के दौरान सेवा करने का मौका मिला है, जिसके लिए सभी विभागों के अधिकारियों को सेवा की भावना से अपनी ड्यूटी जिम्मेदारी से निभानी चाहिए और समारोहों की समग्र रूपरेखा के अनुसार प्रबंध किए जाने चाहिए।

उन्होंने कहा कि लाखों श्रद्धालुओं के आगमन को ध्यान में रखते हुए उनकी सुविधा के लिए पंजाब सरकार द्वारा टेंट सिटी का प्रबंध किया जाएगा, जहां श्रद्धालुओं को सभी आवश्यक बुनियादी सुविधाएं मिलेंगी और बेहतर आवाजाही सेवाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी।

उन्होंने कहा कि शहीदी दिवस के समारोहों के दौरान विरासत-ए-खालसा में लाइट एंड साउंड शो का प्रबंध किया जाएगा, जिसके माध्यम से आज की पीढ़ी को अपने धर्म और इतिहास की जानकारी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि इस तरह के शो ड्रोन के माध्यम से विश्व स्तरीय तकनीक से किए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि नौवें पातशाह श्री गुरु तेग बहादर जी के 350वें शहीदी दिवस से पहले गुरु नगरी श्री आनंदपुर साहिब को पूर्ण रूप से व्हाइट सिटी के रूप में परिवर्तित किया जाएगा और भविष्य में जो भी इमारतें बनेंगी, उनके लिए यह नियम तय किए जाएंगे कि उन इमारतों का रंग सफेद हो।

स. बैंस ने कहा कि श्री आनंदपुर में भाई जैता जी की यादगार 5 सितंबर तक पूर्ण की जाएगी और भाई जैता जी/बाबा जीवन सिंह जी शहीद की यादगार को उनके जन्म दिवस के अवसर पर संगत को समर्पित किया जाएगा। नेचर पार्क का समय सुबह 5 बजे से रात 10 बजे तक बढ़ाया जाएगा और विरासत-ए-खालसा की लाइब्रेरी शाम 7:30 बजे तक खोली जाएगी। श्री आनंदपुर साहिब में दस्तार म्यूजियम का निर्माण करवाया जाएगा।

उन्होंने बताया कि इस पवित्र दिवस को ध्यान में रखते हुए श्रद्धा भावना से श्री आनंदपुर साहिब/कीरतपुर साहिब और इसके आसपास के इलाके में हरियाली को और तेजी से बढ़ाया जाएगा और 3.50 लाख पौधे लगाने का विशेष अभियान शुरू किया जाएगा।

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि तख्त श्री केसगढ़ साहिब को जाने वाले वीआईपी रोड का नाम साहिबजादा जुझार सिंह मार्ग रखा जाएगा और इस मार्ग का सौंदर्यीकरण किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि श्री आनंदपुर साहिब में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ रही है, इसलिए गुरु नगरी में एक बहुमंजिला वाहन पार्किंग का निर्माण भी करवाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए श्री आनंदपुर साहिब और कीरतपुर साहिब में स्थायी रूप से अल्ट्रा-मॉडर्न बाथरूम बनाए जाएंगे।

—–

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

राजस्थान के दौसा में कंटेनर में घुसी पिकअप,11 की मौत

राजस्थान के दौसा में श्रद्धालुओं से भरी पिकअप खड़े...

BJP नेता रणजीत सिंह गिल के पक्ष में High Court का बड़ा फैसला

  चंडीगढ़ : पंजाब बीजेपी नेता और रियल एस्टेट कारोबारी...

पंजाब में सतलुज में बहे 50 लोग, पाकिस्तान जाते-जाते बचे

अमृतसर--आज पंजाब में मौसम विभाग ने कोई अलर्ट जारी...