करनाल–हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला के निधन पर प्रदेश में तीन दिन का राजकीय शोक घोषित किया गया है। हरियाणा सरकार की ओर जारी आदेशों के तहत 20 से 22 दिसंबर तक पूरे प्रदेश में राजकीय शोक रहेगा। 21 दिसंबर को एक दिन का अवकाश रहेगा। चौटाला 7 बार विधायक और पांच बार मुख्यमंत्री रहे हैं। पीएम नरेंद्र मोदी समेत हरियाणा व पंजाब समेत देशभर के वरिष्ठ नेताओं ने उनके निधन पर दुख प्रकट किया है।
सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि राजकीय शोक के दौरान पूरे हरियाणा में उन सभी इमारतों पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा आधा झुका रहेगा, जहां राष्ट्रीय ध्वज नियमित रूप से फहराया जाता है। इस दौरान कोई भी सरकारी मनोरंजन कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जाएगा। पूर्व मुख्यमंत्री का अंतिम संस्कार 21 दिसंबर को राजकीय सम्मान के साथ होगा। बता दें कि 10 दिन बाद चौधरी ओमप्रकाश चौटाला का 90वां जन्मदिन एक जनवरी 2025 को था।