Sunday, August 24, 2025
Sunday, August 24, 2025

कनाडा में 26 वर्षीय पंजाबी युवक की मौत:​​​​​​​स्ट्रैथमोर इलाके में एक्सीडेंट

Date:

 

मोगा–पंजाब के मोगा जिले के रहने वाले 26 वर्षीय युवक की कनाडा में सड़क हादसे में मौत हो गई है। मृतक युवक की पहचान मनदीप सिंह के रूप में हुई है, जाे कि मोगा के गांव घोलियां खुर्द का रहने वाला था। वह कनाडा में बेहतर भविष्य के लिए गया हुआ था। परिवार से बेटे के शव को घर लाने के लिए मदद की गुहार लगाई है।

 

जानकारी के अनुसार यह हादसा कनाडा के स्ट्रैथमोर (Strathmore) इलाके में हुआ। वहां एक ट्रक के साथ हुई भयंकर टक्कर में मनदीप की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि आसपास के लोगों ने तुरंत पुलिस और इमरजेंसी सेवाओं को सूचना दी, लेकिन तब तक मनदीप दम तोड़ चुका था।

 

मनदीप के परिवार का रो-रोकर बुरा हाल

 

मनदीप सिंह अपने परिवार का इकलौता कमाने वाला सदस्य था। परिवार की आर्थिक जिम्मेदारी उसी पर थी। उसकी अचानक हुई मौत की खबर गांव पहुंचते ही मातम पसर गया। पूरे गांव में गम का माहौल है। रिश्तेदार और परिचित इस हादसे पर यकीन ही नहीं कर पा रहे। माता-पिता और परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है।

 

गांववासियों का कहना है कि मनदीप मेहनती और जिम्मेदार युवक था। वह कनाडा जाकर परिवार के सपने पूरे करना चाहता था, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। अब परिवार के सामने सबसे बड़ी चुनौती उसकी पार्थिव देह को भारत लाने की है। परिवार ने पंजाब सरकार और भारतीय दूतावास से गुहार लगाई है कि जल्दी से जल्दी मनदीप का पार्थिव शरीर गांव लाया जाए, ताकि परिजन अंतिम बार उसे देख सकें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related