प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 मई यानी कल पंजाब आएंगे। वह पटियाला में भाजपा उम्मीदवारों की चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे। बीजेपी पंजाब प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने आज पटियाला के पोलो ग्राउंड पहुंचकर रैली की तैयारियों का जायजा लिया।
उन्होंने कहा कि कल यहां करीब 50 हजार लोगों के पहुंचने की उम्मीद है, जिसकी तैयारियों का उन्होंने जायजा लिया। दूसरी ओर, किसान मोदी को घेरने को लेकर बयानबाजी कर रहे हैं, इस मुद्दे पर बोलते हुए सुनील जाखड़ ने कहा कि मैं भी किसान हूं, पंजाब में दो मुख्य फसलों पर हमें भी नुकसान होता है, लेकिन न्यूनतम समर्थन मूल्य दिया जा रहा है। इसके साथ ही किसानों की मांगों को भी पूरा करने का काम किया जा रहा है।
23 मई को पीएम मोदी पटियाला में लोगों से बीजेपी उम्मीदवार के लिए वोट करने की अपील करेंगे। उसी दिन प्रधानमंत्री हरियाणा की महेंद्रगढ़ सीट पर चुनाव प्रचार के लिए बुलाई गई विजय संकल्प रैली में भी शामिल होंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री 24 मई को दोबारा पंजाब आएंगे। यहां वे गुरदासपुर में दिनेश बाबू और जालंधर में सुशील रिंकू के समर्थन में रैलियां करेंगे।