आकाशीय बिजली गिरने से बि:हार में 21 लोगों की मौतआज पूरे राज्य में बारिश का अलर्ट

बिहार के सभी जिलों में आज बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। गोपालगंज और मधुबनी में सुबह से तेज बारिश हो रही है। पड़ोसी देश नेपाल में भी पिछले कई दिनों से बारिश हो रही है। इस कारण गंडक, कोसी, बागमती, कमला समेत कई नदियां उफान पर हैं।इससे बेतिया, मोतिहारी, गोपालगंज, मधुबनी, सुपौल, अररिया समेत कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात हैं। वहीं, पिछले 24 घंटों में आकाशीय बिजली से 21 लोगों की मौत हुई है।

मौसम वैज्ञानिक की माने तो अगले 24 घंटे के भीतर मानसून फिर से सक्रिय होगा। पिछले दिनों हुई बारिश के कारण नमी की मात्रा बढ़ गई है। इससे लोगों को उमस भरी गर्मी अधिक महसूस हो रही

विभिन्न जिलों में आकाशीय बिजली की चपेट में आकर 21 लोगों की मौत हो गई। पटना के मसौढ़ी में एक महिला-एक पुरुष और नौबतपुर में एक छात्र की मौत हो गई। रोहतास में 2, नालंदा में 2, भोजपुर में एक, सीवान में एक, छपरा में ठनका गिरने से प्राइवेट स्कूल की शिक्षिका, बांका में 4, लखीसराय में तीन, मुंगेर व सुपौल में एक-एक, बांका के विभिन्न प्रखंडों में 2 पुरुष, एक महिला व एक वृद्ध की मौत हा गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *