सूत्रों ने बताया कि अवैध रूप से अमेरिका में प्रवेश करने वाले कुल 205 भारतीय नागरिकों को लगभग छह घंटे पहले टेक्सास से उड़ान भरने वाले अमेरिकी सैन्य विमान से वापस भेज दिया गया है। सूत्रों ने कहा कि प्रत्येक निर्वासित भारतीय नागरिक का सत्यापन किया गया…
इंटरनेशनल डेस्क। सूत्रों ने बताया कि अवैध रूप से अमेरिका में प्रवेश करने वाले कुल 205 भारतीय नागरिकों को लगभग छह घंटे पहले टेक्सास से उड़ान भरने वाले अमेरिकी सैन्य विमान से वापस भेज दिया गया है। सूत्रों ने कहा कि प्रत्येक निर्वासित भारतीय नागरिक का सत्यापन किया गया है जो नई दिल्ली की संलिप्तता का संकेत देता है। निर्वासन प्रक्रिया. एक सी-17 अमेरिकी सैन्य विमान भारतीय नागरिकों को स्वदेश वापस ला रहा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अगले सप्ताह अमेरिका के लिए उड़ान भरने की खबरों के बीच अवैध भारतीय नागरिकों के निर्वासन का पहला दौर शुरू हो गया है। ट्रंप के दूसरी बार अमेरिकी राष्ट्रपति बनने के बाद यह उनकी पहली यात्रा होगी। विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने पहले कहा था कि नई दिल्ली अमेरिका सहित विदेशों में ‘अवैध’ रूप से रह रहे भारतीय नागरिकों की “वैध वापसी” के लिए तैयार है।
वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें आश्वासन दिया था कि जब अवैध भारतीय प्रवासियों को वापस लेने की बात आएगी तो भारत “वह करेगा जो सही होगा”। सूत्रों के मुताबिक भारत और अमेरिका ने 18,000 से ज्यादा भारतीय प्रवासियों की पहचान की है जो अवैध रूप से अमेरिका में दाखिल हुए थे। विदेश मंत्रालय ने कहा है कि भारत अवैध अप्रवास के खिलाफ है क्योंकि यह कई प्रकार के संगठित अपराध से जुड़ा है।