फाजिल्का के अबोहर में एक 20 वर्षीय युवती से रेप का मामला सामने आया है। थाना खुइयां सरवर पुलिस ने मंगलवार को आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 65(1) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह कुछ साल पहले अपने माता-पिता के साथ सप्पांवाली गांव में काम करने आई थी।
दो साल पहले उसके माता-पिता यूपी वापस चले गए। एक साल पहले वह गांव के किशोर कुमार के घर रहने लगी। पीड़िता का आरोप है कि किशोर कुमार उस पर गलत नजर रखता था। इस कारण वह तीन महीने पहले वहां से निकलकर किराए के मकान में रहने लगी। 12 सितंबर की सुबह जब वह काम करने के लिए खेत में जा रही थी, तभी किशोर कुमार ने उसे रास्ते में रोका लिया।
आरोपी ने अश्लील हरकतें की और जबरन बाग में ले जाकर रेप किया। दूसरी तरफ, 75 वर्षीय आरोपी के परिवार ने इन आरोपों को झूठा बताया है। उनका कहना है कि युवती उनकी जमीन हड़पना चाहती है, इसलिए उन्हें फंसाया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।