पंजाब सरकार ने मंगलवार देर रात बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया। सरकार ने तुरंत प्रभाव से 6 IAS अधिकारियों समेत कुल 20 अधिकारियों के ट्रांसफर कर दिए हैं। इन अधिकारियों में 11 PCS और 3 IFS शामिल हैं। IAS भावना गर्ग को प्रमुख सचिव जेल नियुक्त किया गया है। वहीं, IAS नवजोत कौर को एडिशनल सेक्रेटरी पर्सनल डिपार्टमेंट और आबकारी विभाग के डायरेक्टर की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है।
इसी प्रकार IAS मोहम्मद तैय्यब को पंजाब इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट बोर्ड का मैनेजिंग डायरेक्टर नियुक्त किया गया है। IAS मोनीश कुमार को स्पेशल सेक्रेटरी टेक्निकल एजुकेशन और इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग का पद सौंपा गया है।