बिहार के नालंदा जिले में कई निचले इलाकों में बाढ़ की स्थिति है। झारखंड से बारिश का पानी नदी में आने की वजह से फल्गु नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है।
राज्य के अलग-अलग जिलों में बुधवार को बिजली गिरने से 20 लोगों की मौत हो गई। हालांकि, राज्य में इस सीजन में अब तक औसत से 46% कम बारिश हुई है।
हिमाचल प्रदेश में 20 जून से अब तक 106 लोगों की मौत हो चुकी है। साथ ही भारी बारिश और बादल फटने जैसी घटनाओं से 818 करोड़ रुपए की सरकारी और निजी संपत्ति का नुकसान हो चुका है।
दिल्ली-NCR में बीते एक हफ्ते से तेज बारिश जारी है। पिछले तीन दिनों से बारिश लगातार हो रही है। खराब मौसम के कारण बुधवार को दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरने वाली 6 फ्लाइट्स डायवर्ट करनी पड़ीं।
असम के दीमाहसाओ में नेशनल हाईवे के निर्माण के दौरान लैंडस्लाइड में 2 लोगों की मौत हो गई और 5 लोग घायल हो गए। जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश की चेतावनी की वजह से अमरनाथ यात्रा रोक दी गई है।