जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले में 2 जवान घायल:डोडा के जंगल में मुठभेड़ हुई, 5 सैनिक शहीद होने के बाद सर्चिंग कर रहे थे

जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले के जंगल में गुरुवार तड़के आतंकवादियों के हमले में दो सैनिक घायल हो गए। सेना के अधिकारियों ने बताया कि कास्तीगढ़ इलाके के जद्दन बाटा गांव में बुधवार देर रात स्कूल में बने अस्थायी सुरक्षा शिविर पर आतंकियों ने गोलीबारी की।

सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच करीब एक घंटे से ज्यादा गोलीबारी हुई। आतंकवादियों को सेना ने घेर रखा है। वे बाहर निकालने के लिए रुक-रुककर फायरिंग कर रहे हैं।

डोडा में ही 15 जुलाई को आतंकियों से मुठभेड़ में सेना के एक कैप्टन और पुलिसकर्मी समेत 5 जवान शहीद हो गए थे। 16 जुलाई को डोडा के डेसा फोरेस्ट बेल्ट के कलां भाटा में रात 10:45 बजे और पंचान भाटा इलाके में रात 2 बजे फिर फायरिंग हुई थी। इन्हीं घटनाओं के बाद सर्च ऑपरेशन चलाने के लिए सेना ने जद्दन बाटा गांव के सरकारी स्कूल में अस्थायी सुरक्षा शिविर बनाया था।

डोडा जिले को 2005 में आतंकवाद मुक्त घोषित कर दिया गया था। 12 जून के बाद से से लगातार हो रहे हमलों में 5 जवान शहीद हुए, 9 सुरक्षाकर्मी घायल हुए। जबकि तीन आतंकवादी मारे गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *