जवानों की पहचान संतन मेहता और सुनील राम के रूप में हुई है। मुठभेड़ में एक जवान रोहित कुमार घायल हैं। मुठभेड़ बुधवार देर रात मनातू थाना क्षेत्र के केदल जंगल में हुई।
जानकारी के मुताबिक जिस इलाके में मुठभेड़ हुआ है वह टीपीसी के 10 लाख इनामी कमांडर शशिकांत गंझू का क्षेत्र माना जाता है। जहां मुठभेड़ हुई है, वहां के गांव में करमा त्योहार मनाया जा रहा था।
पुलिस को इस बात की सूचना थी कि शशिकांत गंझू इलाके में मौजूद है। ऐसी संभावना भी थी कि नक्सली दस्ता वहां दहशत फैला सकता है। इसी सूचना पर पुलिस बुधवार की शाम 7 बजे के करीब सर्च ऑपरेशन के लिए निकली हुई थी।