लुधियाना में शनिवार देर शाम अचानक बदले मौसम के कारण चार मंजिला एक इमारत की बालकनी अचानक गिर गई। बालकनी के मलबे तले दो लोग दब गए एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरे व्यक्ति ने सीएमसी अस्पताल में देर रात दम तोड़ दिया। मरने वालों की पहचान निरंजन और राम भवन के रूप में हुई है। आंधी के कारण काफी जगह नुकसान हुआ है। बिजली गुल रही और पेड़ भी टूट गए।
बालकनी का मलबा गिरने के कारण रवि ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था जबकि निरंजन को लोगों की मदद से एम्बुलेंस में डाल सीएमसी अस्पताल ले जाया गया। दोनों युवकों के सिर पर चोट आने से मौत हुई है। दोनों के शवों को देर रात सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। मृतकों के परिजनों का पता लगाने में पुलिस जुटी है जिनके आने के बाद शवों को उनके सुपुर्द किया जाएगा।