चंडीगढ–चंडीगढ़-पंजाब के फरीदकोट में जिला पुलिस और एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) ने जॉइंट ऑपरेशन के दौरान खालिस्तानी आतंकी अर्श डल्ला के दो साथियों को गिरफ्तार किया है। इसे लेकर पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव द्वारा जानकारी साझा की गई है। डीजीपी गौरव यादव ने कहा- आरोपियों से दो .30 बोर के पिस्तौल और 6 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। जल्द आरोपियों को पुलिस कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी।
पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव ने कहा- एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) पंजाब ने फरीदकोट पुलिस के साथ एक संयुक्त अभियान में विदेशी गैंगस्टर अर्श डाला के दो साथियों को गिरफ्तार किया है। जिनकी पहचान विशाल सिंह और ओंकार सिंह निवासी फरीदकोट के रूप में हुई है। दोनों के खिलाफ पंजाबी के विभिन्न थानों में कई एफआईआर दर्ज हैं।
पंजाब में आतंकी अर्श डल्ला के 2 गुर्गे गिरफ्तार: 2 अवैध पिस्तौल बरामद
