पंजाब में आज सुबह शनिवार कई जगहों पर धमाके होने की सूचना मिल रही हैं। वहीं शनिवार सुबह बठिंडा के एयरफोर्स स्टेशन के पास जोरदार धमाका होने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
बठिंडा पंजाब में आज सुबह शनिवार कई जगहों पर धमाके होने की सूचना मिल रही हैं। वहीं शनिवार सुबह बठिंडा के एयरफोर्स स्टेशन के पास जोरदार धमाका होने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के इलाके में लोग डर के मारे अपने घरों से बाहर निकल आए। घटना की सूचना मिलते ही सेना ने तत्परता दिखाते हुए सभी गेट बंद कर दिए और पुलिस को सूचित किया। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी गई है। प्रतिदर्शियों अनुसार 2 धमाके सुने गए उसके बाद सायरन की आवाज भी सुनी गई।
धमाके के बाद सेना ने इलाके की घेराबंदी कर दी है और किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखी जा रही है। बठिंडा के डिप्टी कमिश्नर (DC) की ओर से पूरे जिले में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे बिना जरूरी कारण के घरों से बाहर न निकलें और आत्म-सुरक्षा के उपाय अपनाएं। उन्होंने स्पष्ट किया कि बिजली आपूर्ति जारी रहेगी, लेकिन सुरक्षा के अन्य सभी उपाय सख्ती से लागू होंगे।