हरियाणा के कुरुक्षेत्र में दिल्ली-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे-44 पर उमरी और समाना बाहू गांव के बीच देर रात CIA-1 की टीम और 3 बदमाशों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई। पुलिस कार्रवाई में 2 बदमाशों के टांग में गोली लगी, जबकि तीसरे ने खुद सरेंडर कर दिया गया। घायल बदमाश पंजाब के कपूरथला के रहने वाले हैं।
जानकारी के अनुसार, CIA-1 टीम की देर रात करीब 12 बजे हाईवे पर गश्त कर रही थी। इसी दौरान टीम को सूचना मिली कि उमरी से थोड़ा आगे 3 बदमाश बाइक पर किसी वारदात को अंजाम देने के करनाल से कुरुक्षेत्र की तरफ आ रहे हैं। सूचना पर टीम मौके पर पहुंच गई और उनकी घेराबंदी कर निगरानी शुरू कर दी।
पुलिस के अनुसार, जैसे ही टीम ने बाइक पर 3 युवकों को देखकर उनको रोकने की कोशिश की तो खुद को घिरा देखकर बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने तुरंत जवाबी कार्रवाई की, जिसमें 2 बदमाश सुनील कुमार और अमोश की टांग में गोली लग गई। उसके बाद टीम ने तीसरे बदमाश शिवम निवासी घरौंडा (करनाल) को घेरकर दबोच लिया।