अबोहर- अबोहर में बस की खिड़की बंद करने लेकर विवाद हो गया। दो भाइयों पर कुछ युवकों ने तेजधार हथियारों हमला कर घायल कर दिया। शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। जिसके बाद हमलावर वहां से भाग गए।अस्पताल मं उपचाराधीन रवि कुमार ने बताया कि उनकी श्रीगंगानगर में दुकान है, जिसमें वह और उसका भाई राहुल काम करते हैं। हर रोज बस से आते जाते हैं, बीते दिन शाम को भी वे बस से वापस घर आ रहे थे।
इसी दौरान रास्ते में कुछ युवकों ने खिड़की खोल दी, जब उन्होंने ठंडी हवा आने की बात कहते हुए उन्हें खिड़की बंद करने को कहा, तो उक्त युवकों ने उनसे झगड़ा शुरू कर दिया, जिस पर बस कंडक्टर ने एक बार तो मामला शांत करवा दिया। लेकिन जब वे गिदडांवाली बस अड्डे पर उतरकर अपने घर जाने लगे, तो उक्त युवकों ने हमला कर दिया। उन्होंने पुलिस को शिकातय देकर कार्रवाई की मांग की है।