पंजाब के ग्रामीण क्षेत्रों में आधुनिक सुविधाओं से लैस 196 लाइब्रेरियां कार्यशील: तरुनप्रीत सिंह सौंद

 

चंडीगढ़, 6 अप्रैल

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान द्वारा युवाओं में पढ़ने की आदत को और बढ़ावा देने तथा उन्हें प्रदेश की सामाजिक-आर्थिक तरक्की में भागीदार बनाने के उद्देश्य से शुरू की गई ‘ग्रामीण लाइब्रेरी योजना’ के तहत पंजाब में 196 लाइब्रेरियां ग्रामीण क्षेत्रों में सफलतापूर्वक चल रही हैं। जबकि आधुनिक सुविधाओं से लैस 135 अन्य लाइब्रेरियों का कार्य प्रगति अधीन है।

ग्रामीण विकास और पंचायत मंत्री तरुनप्रीत सिंह सौंद ने बताया कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने 15 अगस्त, 2024 को गांव ईसड़ू (खन्ना) से ग्रामीण लाइब्रेरी योजना की शुरुआत की थी। मुख्यमंत्री ने यहाँ पहली लाइब्रेरी का उद्घाटन किया और स्कूल के बच्चों के साथ बातचीत की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का सपना है कि ये ग्रामीण लाइब्रेरियां प्रदेश के विकास और खुशहाली के केंद्र के रूप में कार्य करें। पंजाब सरकार की इस पहल का उद्देश्य प्रदेश के युवाओं में पढ़ने की आदत विकसित करना है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि ये लाइब्रेरियां युवाओं की किस्मत बदलने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी, जो यहाँ पढ़कर बड़े अफसर, वैज्ञानिक, डॉक्टर और तकनीकी विशेषज्ञ आदि बनेंगे।

ज्यादा जानकारी देते हुए सौंद ने बताया कि अमृतसर जिले में 4 लाइब्रेरियां कार्यशील हैं, जबकि बठिंडा में 29 लाइब्रेरियां चल रही हैं। बरनाला में 6 लाइब्रेरियां कार्यशील हैं और 5 का कार्य चल रहा है। इसी तरह फतेहगढ़ साहिब जिले में 10 लाइब्रेरियां कार्यशील हैं और 2 का कार्य प्रगति पर है, फरीदकोट में 5 कार्यशील और 7 प्रगति पर, फाजिल्का में 21 कार्यशील और 9 प्रगति पर तथा फिरोजपुर में 22 लाइब्रेरियों का कार्य प्रगति अधीन है।

उन्होंने आगे बताया कि होशियारपुर प्रदेश में 2 लाइब्रेरियां कार्यशील हैं और 13 का कार्य चल रहा है। लुधियाना में 15 कार्यशील और 26 प्रगति अधीन, मानसा में 8 कार्यशील और 10 प्रगति अधीन, मालेरकोटला में 6 कार्यशील और 5 प्रगति अधीन हैं, जबकि श्री मुक्तसर साहिब में 6 लाइब्रेरियों का कार्य प्रगति अधीन है। मोगा में 13 लाइब्रेरियां कार्यशील और 1 प्रगति अधीन, पटियाला में 18 कार्यशील और 11 प्रगति अधीन, रुपनगर में 12 कार्यशील और 1 प्रगति अधीन, शहीद भगत सिंह नगर में 6 लाइब्रेरियां कार्यशील हैं जबकि साहिबजादा अजीत सिंह नगर में 12 लाइब्रेरियां प्रगति अधीन हैं।

पंचायत मंत्री ने आगे बताया कि संगरूर जिले में सबसे ज्यादा 28 लाइब्रेरियां चल रही हैं जबकि 5 लाइब्रेरियों का कार्य प्रगति अधीन है। इसी तरह तरनतारन में 11 और जालंधर जिले में 2 लाइब्रेरियां चल रही हैं।

जिक्रयोग्य है कि ये लाइब्रेरियां वाई-फाई, सौर ऊर्जा, डिजिटल एनालॉग और अन्य उच्च स्तर की सुविधाओं से लैस हैं। इन लाइब्रेरियों में साहित्यिक किताबें, विभिन्न विषयों की मानक पुस्तकें और कोर्स संबंधी विश्व स्तर की पुस्तकें उपलब्ध हैं, जो सीखने के लिए अनुकूल अनुभव प्रदान करती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *