भुज—गुजरात के भुज तालुका के कांधेराई गांव में सोमवार सुबह 18 वर्षीय लड़की बोरवेल में गिर गई। लड़की करीब 30 फीट की गहराई में फंसी है, जबकि बोरवेल की गहराई 540 फीट बताई जा रही है। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान शुरू किया।
जेसीबी मशीन की मदद से बोरवेल के आसपास खुदाई की जा रही है। वहीं भुज से एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंच गई है। जानकारी के अनुसार अभी तक 10 फीट से ज्यादा खुदाई की जा चुकी है। पाइप के जरिए ऑक्सीजन पहुंचाई जा रही है।
रेस्क्यू टीम से मिली जानकारी के मुताबिक, श्रमिक परिवार की यह बच्ची सुबह माता-पिता के साथ खेत पर गई थी। माता-पिता काम में व्यस्त थे। इसी दौरान लड़की खेत में टहलते हुए बोरवेल में जा गिरी। उसकी आवाज सुनकर माता-पिता को उसके बोरवेल में गिरे होने की जानकारी मिली।
इसके बाद गांव के सरपंच ने पुलिस को सूचना दी। रेस्क्यू टीम ने बताया कि शुरुआत के एक-दो घंटे तक बीच-बीच में लड़की की आवाज आ रही थी, लेकिन अब आवाज नहीं आ रही है।
भुज के एसडीएम और पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा ले रहे हैं। फायर ब्रिगेड की टीम ने बताया कि बच्ची पाइप में दिखाई नहीं दे रही है। इससे अंदाजा है कि वह करीब 30 फीट गहराई में फंसी है। बच्ची की हालत जानने एक खास कैमरा भी उतारा जा रहा है। मेडिकल टीम पाइप के जरिए ऑक्सीजन पहुंचा रही है।