कंचनजंगा एक्सप्रेस-मालगाडी हादसे में अब तक 15 की मौत, रेलवे ने की मुआवजे की घोषणा

बंगाल में न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन के निकट के पास आज सुबह हुए दर्दनाक रेल हादसे में अब तक 15 लोगों की जान जा चुकी है। सोमवार को एक मालगाड़ी ने सियालदह जाने वाली कंचनजंगा एक्सप्रेस  को टक्कर मार दी, जिससे ट्रेन के दो पिछले डिब्बे पटरी से उतर गए। इस हादसे में अब तक 60 यात्री घायल हुए हैं, जिनमें कुछ की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है।

कंचनजंगा एक्सप्रेस हादसा के कारण 10 और ट्रेन के परिचालन का रूट बदल दिया गया है। उन्होंने बताया कि न्यू जलपाईगुड़ी, सिलीगुड़ी जंक्शन, बागडोगरा और अलुआबारी रोड मार्ग से कई ट्रेनों का डाइवर्ट रूट से परिचालन कराया जाएगा।

रेलवे बोर्ड की चेयरमैन के मुताबिक, मालगाड़ी के लोको पायलट ने सिग्नल ओवरशूट किया। जिसके कारण वह कंजनजंगा एक्सप्रेस से टकरा गई। इस हादसे में गार्ड का डिब्बा, जनरल डिब्बा क्षतिग्रस्त हुआ है।

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने घटना में जान गंवाने वाले लोगों को 10 लाख रुपए, गंभीर घायलों को 2.50 लाख रुपए और मामूली घायलों को 50 हजार रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा की है। इसके अलावा हादसे में मारे गए लोगों को प्रधानमंत्री राहत कोष से 2-2 लाख रुपए और घायलों को 50 हजार रुपए मदद का ऐलान किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *