चंडीगढ़–पटियाला में सेना के कर्नल और उनके बेटे से बेरहमी से मारपीट के मामले में पुलिस विभाग ने कड़ी कार्रवाई की है। इस घटना में शामिल 12 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। पूरा विवाद पार्किंग को लेकर हुआ था।
एसएसपी नानक सिंह ने कहा कि सभी पुलिसकर्मियों के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दे दिए गए हैं, यह जांच 45 दिनों के भीतर पूरी कर ली जाएगी। उन्होंने कहा, “हम सेना के अधिकारी से इस घटना के लिए माफी मांगते हैं। हम सेना का पूरा सम्मान करते हैं।”
पीड़ित परिवार ने घटना का पूरा वीडियो और शिकायत पुलिस को सौंपी है। परिवार का आरोप है कि पुलिस शुरू में कार्रवाई करने से बच रही थी।
कर्नल की पत्नी ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि उनके पति पुष्पिंदर सिंह बाठ और बेटे अंगद सिंह को इंस्पेक्टर हरजिंदर सिंह ढिल्लों, इंस्पेक्टर हैरी बोपाराय और इंस्पेक्टर रौनी सिंह समेत करीब 10 पुलिसकर्मियों ने डंडों, बेसबॉल बैट और तेज धारदार हथियारों से बेरहमी से पीटा।
पीड़िता का आरोप है कि वह लगातार सिविल लाइंस, पटियाला पुलिस स्टेशन के चक्कर लगा रही हैं, लेकिन अभी तक एफआईआर भी दर्ज नहीं की गई।कर्नल की पत्नी का आरोप है कि पुलिस दोषी अधिकारियों को बचाने की कोशिश कर रही है।