राज्य के अनाज मंडियों में पहुंची गेहूं की 100 प्रतिशत खरीद की: लाल चंद कटारूचक्क

 

चंडीगढ़, 16 मई

किसानों द्वारा कड़ी मेहनत से पैदा किये गये अनाज के एक-एक दाने की खरीद करने के अपने वादे पर खरे उतरते हुये मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार ने राज्य की मंडियों में पहुंची गेहूं की 100 प्रतिशत खरीद की है।

आज यहाँ अनाज भवन में पत्रकारों से बातचीत में खाद्य, सिविल सप्लाई एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री श्री लाल चंद कटारूचक्क ने बताया कि राज्य सरकार ने 15 मई तक खरीद सत्र के समाप्त होने तक मंडियों में पहुंची कुल 130.03 लाख मीट्रिक टन गेहूं की खरीद कर ली है। मंत्री ने विभागीय अधिकारियों एवं अन्य स्टाफ को आपसी तालमेल से किए गए प्रयासों की प्रशंसा की।

इसके सम्बन्ध में अधिक जानकारी देते हुए मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने 119.24 लाख मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की है, जबकि व्यापारियों ने 10.80 लाख मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की है। इसके अलावा, 7 लाख से अधिक किसानों के खातों में 28,571 करोड़ रुपये की अदायगी की जा चुकी है। लिफ्टिंग के संबंध में, मंत्री ने बताया कि 104.51 लाख मीट्रिक टन गेहूं की ढुलाई की जा चुकी है और बाकी बची फसल की ढुलाई भी कुछ दिनों में कर ली जाएगी।

सुगम एवं निर्विघ्न खरीद सुनिश्चित करने के लिए सरकार ने कुल 2885 मंडियां/खरीद केंद्र स्थापित किए थे, जिनमें से 1864 नियमित एवं 1021 अस्थायी केंद्र हैं।

मंत्री ने आगे बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए) के तहत 1.24 करोड़ लाभार्थियों की ई-केवाईसी प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है और उन लाभार्थियों को ‘ई-केवाईसी ऐप’ डाउनलोड करने के लिए कहा गया है ताकि वे घर बैठे ही ई-केवाईसी प्रक्रिया पूरी कर सकें। इस तरह, उन्हें किसी भी तरह की औपचारिक कार्रवाई पूरी करने के लिए वाजिब अनाज डिपुओं (एफपीएस) पर जाने की जरूरत नहीं है।

इस मौके पर अन्यों के अलावा खाद्य, सिविल सप्लाई एवं उपभोक्ता मामलों के प्रमुख सचिव राहुल तिवारी, डायरेक्टर वरिंदर कुमार शर्मा और अतिरिक्त डायरेक्टर डॉ. अंजुमन भास्कर भी उपस्थित थे।
—–

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *