बिजली की तारों की चपेट में आई 10 वर्षीय बच्ची

0
1

जालंधर : चौगिट्टी चौक से जाते लद्देवाली फ्लाईओवर के पास से सुबह दूध लेकर घर जा रही 10 वर्षीय बच्ची सीढ़ियों से नीचे उतरने लगी तो वह बिजली की तारों की चपेट में आ गई और बुरी तरह से झुलस गई। उसे 2 लड़कियों ने लकड़ी की मदद से पीछे खींचा और डाक्टर के पास पहुंचाया।

संजीत निवासी नजदीक चौगिट्टी चौक ने बताया कि उसकी भतीजी रोजाना की तरह लद्देवाली फ्लाईओवर के पास से दूध लेकर वापस आ रही थी कि जब फ्लाईओवर की सीढ़ियों से नीचे उतरने लगी तो लोहे के बर्तन को वहां से गुजर रहे बिजली की तारों के खुले जोड़ ने अपनी तरफ खींच लिया। 2 लड़कियों ने लकड़ी की मदद से उसे तारों की चपेट से छुड़वाया लेकिन वह बुरी तरह से झुलस गई थी।

लोगों ने कहा फ्लाईओवर पर पहले भी तारों की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है, जिसकी शिकायत उन्होंने बिजली विभाग के कर्मचारियों को दी थी लेकिन कोई हल नहीं निकला। उन्होंने प्रशासन से गुहार लगाई है कि को हटाने का तारों को हटाया जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here