Tuesday, August 19, 2025

माता- पिता की लापरवाही, नेकटाई झूले में फंसने से 10 साल के बच्चे की मौत

Date:

 

 

नेशनल : वडोदरा में एक दुखद घटना सामने आई है। यह घटना रविवार रात वडोदरा के नवापुरा इलाके में हुई। यहां पर रहने वाला रचित नाम का बच्चा अपने घर झूले पर स्टंट कर रहा था, तभी उसकी नेकटाई झूले के फंदे में फंस गई। टाई फंसने के कारण उसका गला घोंट गया और उसकी मौत हो गई।

जब यह घटना हुई तब लड़के की मां एक पड़ोसी के घर पर एक कार्यक्रम के लिए गई हुई थी। वहीं पिता दूसरे कमरे में थे। नवापुरा पुलिस स्टेशन के पुलिस इंस्पेक्टर एमएस अंसारी ने बताया, “लड़का झूले पर स्टंट करने का आदी था, उसके परिवार ने हमें बताया है। हालांकि, उसने नेकटाई पहन रखी थी, जो झूले के फंदे में फंस गई और लटक गई। उसके पिता ने उसे बेहोशी की हालत में पाया और तुरंत उसे नीचे खींच लिया। माता-पिता उसे मांजलपुर के एक अस्पताल में ले गए जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। अंसारी ने कहा कि पुलिस ने शव को उसके माता-पिता को सौंपने से पहले शव परीक्षण के लिए भेजा।

इस घटना को लेकर बच्चे के माता- पिता को अपनी लापरवाही पर पछतावा है। वहीं लोगों का कहना है कि जब बच्चा घर में खेल रहा था तो उनके परिजनों को ध्यान देना चाहिए था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

पंजाब कांग्रेस को बड़ा झटका, इन नेताओं ने थामा ‘AAP’ का दामन

  अमृतसर : पंजाब की राजनीति में इस समय बड़े...