International: इंडोनेशिया के जावा द्वीप पर भूस्खलन और बाढ़ से 10 लोगों की मौत हो गई जबकि दो लोग लापता हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। सुकाबूमी में बचाव अभियान प्रमुख लेफ्टिनेंट कर्नल युडी हरियांटो ने बताया कि पिछले सप्ताह से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण नदियां उफान पर हैं और पश्चिमी जावा प्रांत के सुकाबूमी जिले के 170 से अधिक गांवों में बाढ़ आ गई है, तथा कई जगह भूस्खलन हुआ है। हरियांटो ने बताया कि भूस्खलन, अचानक आई बाढ़ और तेज हवाओं ने 172 गांवों को तबाह कर दिया और 3,000 से ज्यादा लोगों को अस्थायी सरकारी आश्रयों में जाने के लिए मजबूर होना पड़ा।
अधिकारियों ने लगभग 1,000 लोगों को घर खाली करने की चेतावनी दी है क्योंकि खराब मौसम की वजह से 400 से ज्यादा मकानों को खतरा है। हरियांटो ने बताया कि बचावकर्मियों ने सोमवार को सबसे अधिक प्रभावित गांवों तेगलबुलेउद, सिम्पेनन और सीमास से 10 शव बरामद किये, जिनमें तीन बच्चे भी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि बचावकर्मी दो ग्रामीणों की तलाश कर रहे हैं जो अभी लापता हैं।