अबोहर में पकड़ी गई 1.71 लाख नशीली गोलियां

 

अबोहर—अबोहर के थाना खुइयां सरवर पुलिस ने एक ट्रक से 14 किलो चूरा पोस्त और 1 लाख 71 हजार प्रतिबंधित नशीली गोलियां बरामद की है। ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।

एएसआई इकबाल सिंह अंतरराज्यीय नाका कल्लरखेड़ा में पुलिस टीम के साथ मौजूद और वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान सूचना मिली कि मांगी लाल बिश्नोई नामक नशा तस्कर एक ट्रक में नशीली गोलियां और चूरा पोस्त लेकर राजस्थान से पंजाब आ रहा है। यदि ट्रक को चेक किया जाए तो ट्रक से भारी मात्रा में नशीली गोलियां व पोस्त बरामद हाे सकती है।

इस सूचना के बाद पुलिस टीम ने वाहनों की चेकिंग करते हुए एक ट्रक को जांच के लिए रोका। ट्रक की तलाशी लिए जाने पर उसमें से 14 किलो चूरा पोस्त और एक लाख 71 हजार 500 नशीली गोलियां बरामद हुई। आरोपी मांगी लाल मौके से ट्रक छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर ट्रक चालक मांगी लाल निवासी सलगो की ढाणी रावत नगर, सिरमंडी जिला जौधपुर राजस्थान के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *