[ad_1]
Cyber Fraud: साइबर फ्रॉड के केस हर दिन बढ़ते ही जा रहे हैं। ठग अलग-अलग तरीके मार्केट में ला रहे हैं। जैसा आप जानते हैं कि भारत के अंदर डिजिटल लेन-देन में ग्रोथ हो रही है तो फिर साइबर थाने में भी फ्रॉड के केसों में इजाफा हो रहा है। अब आपको बताते हैं कि ठगों ने ठगी के लिए ऐसा जरिया निकाला है जिसमें एक आम आदमी आराम से फंस सकता है। दरअसल अब ऑनलाइन वेडिंग सर्विस देने वाली कंपनियों पर ठगों का वेलकम हो चुका है। यानी मेट्रोमोनियल साइट भी अब सेफ नहीं रही हैं।
Are you planning to get married?
Searching for your life partner online?Follow these #CyberSafetyTips before planning your #wedding!#StayCyberWise #CyberDost #CyberSafeIndia #Dial1930 #CyberAware #I4C #MHA #Shaadi #MatrimonialSites @ANI @RBI @DFS_India pic.twitter.com/4n6gvXyL5B
— Cyber Dost (@Cyberdost) November 16, 2023
मेट्रोमोनियल साइट पर ठगों की नजर
दरअसल हो ये रहा है कि फ्रॉड करने वाले लोग अब मेट्रोमोनियल साइट पर अपनी प्रोफाइल बना कर यूजर्स के साथ ठगी कर रहे हैं। कई केस इसके सामने आ चुके हैं। मीडिया रिपोर्ट्स हैं कि सिरसा में रहने वाली एक लड़की ने मेट्रोमोनियल साइट पर एक लड़के को पसंद किया। प्रोफाइल ठीक लग रही थी। घर वालों को भी सब कुछ ठीक लगा। नंबर एक्सचेंज हुए। बातें होती रहीं। इसके बाद गिफ्ट देने के बहाने से उस लड़के ने 3 लाख 77 हजार रुपए अपने अकाउंट में ट्रांसफर करा लिए। इसके बाद से उसका फोन बंद आता रहा।
मेट्रोमोनियल साइट से करें कंफर्म
इसके बाद थाने में शिकायत की गई। इसलिए आज के समय में हर प्लेटफॉर्म पर अपनी नजर खोलकर रखने की जरुरत है। अगर पैसे ट्रांसफर करने की बात आती है तो पहले पुख्ता हो जाएं कि सब कुछ ठीक है। इस बारे में उस मेट्रोमोनियल साइट से भी एक बार जानकारी ले लें। कोशिश करें कि पैसे ट्रांसफर ना किए जाएं।
यह भी पढ़ें- कैसे एक 5वीं फेल ने खड़ी कर दी अरबों की कंपनी, पढ़ें Zomato की दिलचस्प Success Story
साथ में करें वेरिफाई
भारत के अंदर लगभग हर महीने 5 से 6 हजार केस साइबर फ्रॉड के आते हैं। अगर सभी केसों को पढ़ेंगे तो यही पाएंगे कि ज्यादातर लोगों ने बिना किसी वेरिफाई किए ही पैसे ट्रांसफर कर दिए। इसलिए ध्यान रखें कि आप जितना जागरुक रहेंगे, उतना ही आपका बैंक अकाउंट सेफ रहेगा।
[ad_2]