साक्षी और हरपाल रंधावा को मिला सिम्मी मरवाहा स्मृति सम्मान
चंडीगढ़, 4 अप्रैल , सिम्मी मरवाहा मैमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा 21वां युवा पत्रकार सम्मान दिवस आज आयोजित किया गया।
चंडीगढ़ प्रेस क्लब में हुए आयोजन में डी ए वी यूनिवर्सिटी जालंधर में कानून विषय की सहायक प्रोफेसर साक्षी और दैनिक भास्कर के चंडीगढ़ ब्यूरो संवाददाता हरपाल रंधावा को शुद्ध चांदी के यह सम्मान भेंट किए गए। सम्मान भेंट करने की रस्म चंडीगढ़ प्रैस क्लब के अध्यक्ष नलिन आचार्य ने अदा की।
साक्षी मूल रूप से पंजाब के जिला होशियारपुर के दसूहा की निवासी है।
हरपाल रंधावा पंजाब के जिला तरनतारन से है और दैनिक भास्कर चंडीगढ़ में बतौर ब्यूरो कार्यरत है। उनके द्वारा 24 हजार मृत लोगो को राशन, 70 हज़ार फर्जी पैंशन धारकों द्वारा 162 करोड़ रुपए की पैंशन लेना , पंजाब के जिला जालंधर के गांव दयालपुर की हालत और पंजाब के विकास से जुड़ी खोज पूर्ण खबरें प्रकाशित की गई। जिस के चलते उनको यह सम्मान प्रदान किया गया।
आयोजन में कवि जगतार सिंह जोग ने तू मेरी जिंदगी है गीत , कवियत्री हरप्रीत कौर प्रीत ने औरत और वृक्ष कविता और गायक सरगम ने गीत पेश कर दाद ली। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार धर्म लूना, दर्शन सिंह खोखर, सुरजीत सत्ती , जय सिंह छिब्बर , आतिश गुप्ता , हरजिंदर सिंह चौहान , रंजीत धालीवाल हाजिर रहे।http://NEWS24HELP.COM