चंडीगढ़: पंजाब विधानसभा में बेअदबी बिल पर बड़ा फैसला लिया गया है। इस संबंध में मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सदन में प्रस्ताव रखा कि सभी धर्मों और लोगों की राय लेने के बाद ही इस बिल पर फैसला लिया जाए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बिल के लिए सभी धर्मों के संगठनों से बातचीत की जाएगी और साथ ही 3 करोड़ पंजाबियों की सलाह भी ली जाएगी ताकि इस बिल में कोई गलती न रहे। उन्होंने कहा कि यह कानून सलाह-मशविरा के बाद ही बनाया जाना चाहिए क्योंकि यह सदियों तक चलेगा। स्पीकर कुलतार सिंह संधवां ने भी इस पर सहमति जताई। इस फैसले के बाद अब यह बिल सेलेक्ट कमेटी को सौंपा जाएगा, जिसका गठन स्पीकर करेंगे। सेलेक्ट कमेटी लोगों की राय लेकर 6 महीने के भीतर अपनी रिपोर्ट सौंपेगी, जिसके बाद यह विधेयक पारित किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि हम श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी को जिंदा गुरु मानते हैं। पिछले कई वर्षों में घटित घटनाओं ने हर श्रद्धालु का दिल तोड़ दिया है, चाहे वह किसी भी धर्म से संबंधित हो।