वक्फ का समंदर किनारे 404 एकड़ जमीन पर दावा:610 हिंदू-ईसाई परिवारों ने यहां खरीदी है जमीन

केरल के एर्नाकुलम जिले में कोच्चि से 38 km दूर अरब सागर के किनारे स्थित मुनम्बम में ये दर्द एक दो-लोगों का नहीं, 610 परिवारों का है। इनमें 510 ईसाई और 100 हिंदू परिवार हैं। ये लोग मुनम्बम प्रॉपर्टी नाम से मशहूर 404 एकड़ जमीन के लिए करीब 60 साल से कानूनी लड़ाई लड़ रहे हैं।

लोगों के मुताबिक उन्होंने फारूक कॉलेज मैनेजमेंट से यह जमीन खरीदी थी। 2019 में वक्फ बोर्ड ने उनकी जमीन वक्फ संपत्ति के तौर पर रजिस्टर कर ली। अब वह सरकार से लोगों को बेदखल करने की मांग कर रहा है।

पिछले दो साल से वक्फ बोर्ड के खिलाफ मुनम्बम में विरोध-प्रदर्शन जारी है। बीते दो महीने के दौरान विवाद तेज हो गया है। वजह है केंद्र सरकार का वक्फ (अमेंडमेंट) बिल, 2024, जिसके अगले साल बजट सत्र में पास होने की संभावना है।

यह बिल संसद में पास हो जाए, इसके लिए मुनम्बम के लोग चर्चों में प्रार्थना सभाएं कर रहे हैं। उनका कहना है कि मौजूदा वक्फ एक्ट के चलते वे बोर्ड के दावे को चुनौती नहीं दे पा रहे हैं। नया बिल लागू होने पर वक्फ उनकी जमीन पर कब्जा नहीं कर पाएगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *