पंजाब के लुधियाना में बीती रात करीब साढ़े 10 बजे करीब 12 लोगों ने फिरोजपुर रोड पर एक स्विफ्ट कार को घेर लिया। कार में बैठे दूध कारोबारी और उसके सहायक पर बदमाशों ने धारदार हथियारों से हमला कर दिया। लुटेरों ने उनसे सोने की चेन व मोबाइल लूट लिया।
घायलों को सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया, जहां उनकी पहचान प्रीतपाल सिंह (42) निवासी सिधवां बेट व बंटी (24) निवासी गांव निहाल सिंह वाला के रूप में हुई है।
प्रीतपाल सिंह का कहना है कि वह दूध कारोबारी है और देर रात अपने दोस्त सुखविंदर सिंह व सहायक बंटी के साथ वेरका मिल्क प्लांट के सामने फिरोजपुर रोड पर अपनी स्विफ्ट गाड़ी में बैठा हुआ था। तभी करीब 10 से 12 लोगों ने उसकी कार में तोड़फोड़ शुरू कर दी। उसका कहना है कि जब उसने विरोध करना चाहा तो उक्त हमलावरों ने उस पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया और उसके सहायक बंटी पर भी हमला कर घायल कर दिया।