जयपुर. राजस्थान के पश्चिमी इलाके में आज भारी बारिश कहर ढाह सकती है. मौसम विभाग ने आज पश्चिमी राजस्थान में बाड़मेर, जैसलमेर और जोधपुर जिले में भारी बारिश का येलो येलो अलर्ट जारी किया है. राहत की बात यह है बीते करीब 20 दिनों से भारी से अति भारी बारिश से जूझ रहे पूर्वी राजस्थान में आज कहीं भी बारिश नहीं होने की संभावना जताई गई है. बारिश की मेहरबानी से पूरे प्रदेश का तापमापी पारा 36 डिग्री के आसपास ठहरा हुआ है.
मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान के ऊपर बना हुआ परिसंचरण तंत्र अब धीरे-धीरे पश्चिमी राजस्थान की ओर बढ़ रहा है. इसके प्रभाव से आगामी 24 घंटों के दौरान जोधपुर, अजमेर और बीकानेर (दक्षिणी भाग) संभाग के कुछ भागों में कहीं-कहीं भारी बारिश होने के आसार हैं. मौसम विभाग के अनुसार 17 अगस्त से बारिश का दौर कमजोर पड़ेगा. 17 से 22 अगस्त के दौरान अधिकांश भागों में आसमान खुलने और धूप निकलने की प्रबल संभावना है