रामगढ़ सरदारां (लुधियाना), 25 जनवरी:
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने आज शहीद अग्निवीर जवान अजय कुमार के परिवार को वित्तीय सहायता के रूप में एक करोड़ रुपए का चैक सौंपा, जिसने ड्यूटी के दौरान शहादत का जाम पिया।
शहीद के परिवार के साथ दुख साझा करते हुए मुख्यमंत्री ने बताया कि खन्ना के नज़दीक गाँव रामगढ़ सरदारां के अग्निवीर अजय कुमार लैंडमाईन के धमाके में शहीद हो गए। भगवंत सिंह मान ने कहा कि बहादुर जवान ने जम्मू-कश्मीर में ड्यूटी निभाते हुए अपनी जान न्योछावर कर दी, जो देश के लिए ख़ासकर माँ-बाप के लिए अपूरणीय क्षति है।
मुख्यमंत्री ने बताया कि देश के लिए शहीद जवान द्वारा बलिदान के सत्कार के तौर पर परिवार को वित्तीय सहायता दी जा रही है। भगवंत सिंह मान ने कहा कि समूचा मुल्क शहीदों का ऋणी है, जिन्होंने देश-वासियों की रक्षा करते हुए जान कुर्बान कर दी। उन्होंने कहा कि देश की एकता और अखंडता की रक्षा के लिए यह बहादुर जवान के योगदान के सम्मान में राज्य सरकार का विनम्र सा प्रयास कर रही है।