जयपुर–जयपुर के बिड़ला ऑडिटोरियम में ‘मिसेज राजस्थान 2025’ का ग्रैंड फिनाले आयोजित किया गया। फ्यूजन ग्रुप और होटल ग्रैंड सफारी के सहयोग से आयोजित इस सौंदर्य प्रतियोगिता के आठवें संस्करण में राज्यभर से आई 735 प्रतिभागियों में से चुनी गईं टॉप 18 फाइनलिस्ट ने मंच पर अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।
मिसेज राजस्थान की विनर निधि शर्मा को चुना गया। फर्स्ट रनरअप का ताज ललिता नेहरा के सिर पर सजा। सेकंड रनरअप वैदेही जोशी, थर्ड रनरअप सरोज घायल और फोर्थ रनरअप का टाइटल नेहा सिंह को मिला। अतिथियों ने विजेताओं को सम्मानित किया।