मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में विधानसभा चुनाव का रिजल्ट आ चुका है। इन 4 राज्यों में से 3 (मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़) में बीजेपी ने बहुमत से शानदार फतेह हासिल की है जबकि कांग्रेस सिर्फ 1 राज्य (तेलंगाना) ही जीत पाई है। वहीं इन 4 राज्यों में हार-जीत के रिजल्ट के बाद अब मिजोरम की 40 सीटों पर हार-जीत का फैसला होना है। मिजोरम में वोटों की गिनती जारी है।
वहीं वोटों की गिनती के बीच अब तक जो तस्वीर सामने आई है उसके मुताबिक, मिजोरम में बीजेपी और कांग्रेस दोनों का ही मामला फीका है। मिजोरम में Zoram People’s Movement-ZPM अब तक 9 सीटों पर जीत के साथ 17 सीटों पर अपनी बढ़त बनाए हुए है। जबकि सत्तारूढ पार्टी मिजो नेशनल फ्रंट दूसरे नंबर पर रहकर अब तक 1 सीट जीतने के साथ 10 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं बीजेपी ने भी एक सीट पर जीत हासिल कर ली है, जबकि कांग्रेस का अभी तक खाता नहीं खुला है। कांग्रेस एक सीट पर आगे चल रही है। बता दें कि, मिजोरम में किसी भी पार्टी को बहुमत से अपनी सरकार बनाने के लिए 21 सीटों की जरूरत होती है।