पंजाब : मशहूर पंजाब सिंगर और एक्टर दर्दनाक हादसे का शिकार हो गए हैं। बता दें कि गुरु रंधावा फिल्म ‘शौंकी सरदार’ की शूटिंग के दौरान स्टंट करते समय घायल हो गए हैं। इसे लेकर उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट कर जानकारी दी है। इसके बाद उनके फैंस चिंता में आ गए हैं।
गुरु रंधावा ने इंस्टाग्राम पर शेयर की गई तस्वीर के साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा- “मेरा पहला स्टंट, मेरी पहली चोट पर मेरा हौंसला अटूट है। फिल्म शौंकी सरदार के सेट से एक याद। बहुत मुश्किल काम है एक्शन वाला पर मैं अपने दर्शकों के लिए सख्त मेहनत करूंगा।” इसके बाद फैंस उनके जल्द ठीक होने की दुआएं कर रहे हैं।