अमृतसर–भारत सरकार ने आज (शुक्रवार को) मानवता और आपसी सौहार्द का परिचय देते हुए 5 पाकिस्तानी कैदियों को रिहा कर अटारी-वाघा बॉर्डर के रास्ते पाकिस्तान भेज दिया। ये सभी कैदी अपनी सजा पूरी कर चुके थे। दोनों देशों के बीच हुई आपसी सहमति के तहत इन्हें रिहा किया गया है।
रिहा किए गए कैदियों में एक ने प्यार के लिए सीमा लांघ ली, जबकि किसी पर जासूसी का आरोप लगा और किसी का वीजा खत्म हो गया था। रिहाई के बाद मीडिया से बात करते हुए इन कैदियों ने भारत में मिले प्रेम और सम्मान के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि उन्हें कभी महसूस नहीं हुआ कि वे एक दूसरे देश में हैं। इनमें से कई कैदियों ने अपनी जिंदगी के 15 से 17 साल भारत की जेलों में बिताए हैं और अब वे अपने वतन लौटकर बेहद खुश हैं।