India Meteorological Department issues red alert in Punjab- पंचकूला (आदित्य शर्मा)। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने बुलेटिन जारी कर पंजाब-हरियाणा समेत ट्राईसिटी में मौसम का रैड अलर्ट जारी किया है। मौसम की चेतावनी के लिए विभाग की तरफ से बकाया बुलेटिन जारी किया है। दोनों राज्यों के लुधियाना, बल्लोवाल सौंकरी, नारनौल के इलाके बर्फीली हवाओं की चपेट में हैं।
सोमवार रात को चंडीगढ़ और आसपास के इलाकों में सबसे ठंडा दिन रिकार्ड किया गया। ट्राईसिटी में तापमान लुढकर 3.6 डिग्री पर पहुंच गया। विभाग के मुताबिक सोमवार और मंगलवार को बर्फीली हवाओं के चलते तापमान 3 डिग्री के आसपास होने की चेतावनी जारी की है। इस बीच घना कोहरे के बीच हाड़ कंपा देने वाली सर्दी का प्रकोप लोगों को झेलना होगा। हालांकि दोनों राज्यों में 17 जनवरी को ऑरेंज अलर्ट के साथ तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की धीरे धीरे वृद्धि होगी। सोमवार रात को अधिकतम तापमान सामान्य से 3 डिग्री घटकर 15.3 पर पहुंच गया जबकि 3 डिग्री लुढक गया।