चंडीगढ़ : भारत और पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण हालात को देखते हुए पंजाब सरकार की ओर से बड़ा फैसला लिया गया है। पंजाब सरकार ने ए.एस.आई. अधिकारियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं।
सरकार ने आदेश जारी कर कहा है कि अगले आदेश तक कोई भी अधिकारी छुट्टी नहीं लेगा और कोई भी अधिकारी अपनी तैनाती का स्थान नहीं छोड़ेगा। यह ध्यान देने योग्य है कि वर्तमान में स्थिति अत्यंत तनावपूर्ण है। कल रात भी पाकिस्तान की ओर से पंजाब के कई जिलों में हमले किए गए, जिन्हें सफल नहीं होने दिया गया। ऐसी स्थिति के बाद लोगों में डर का माहौल है, जिसके चलते पंजाब सरकार की ओर से यह बड़ा फैसला लिया गया है।