Wednesday, September 3, 2025
Wednesday, September 3, 2025

भारत ने किया कमाल, पिछले साल से ज्यादा हुआ देश में Crude Oil का प्रोडक्शन

Date:

[ad_1]

Crude Oil Production: अक्टूबर 2023 में भारत को एक खुशखबरी मिली है, खुशखबरी जुड़ी है कच्चे तेल से। दरअसल पेट्रोलियम प्लानिंग एंड एनालिसिस सेल यानि (PPAC) ने ऐसे आंकड़ों को सभी के सामने रखा है, जो भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए बेहद शानदार हैं। दरअसल हुआ यह है कि अक्टूबर के महीने में भारत ने 2.5 मिलियन मेट्रिक टन कच्चे तेल का प्रोडक्शन किया है, जो पिछले साल की तुलना में 1.3 फ़ीसदी ज़्यादा है।

अक्टूबर 2023 में इंपोर्ट हुआ ज्यादा ऑयल

वहीं Petroleum Planning & Analysis Cell (PPAC) के आंकड़ों से पता चलता है कि इस 2.5 मिलियन मेट्रिक टन में ओएनजीसी ने 1.6 एमएमटी, ऑयल इंडिया लिमिटेड ने 0.3 एमएमटी और प्राइवेट सेक्टर के कंपनियों ने 0.6 एमएमटी का योगदान दिया है। पिछले 4 महीनों से भारत कच्चे तेल का आयात कम कर रहा था, लेकिन अक्टूबर 2023 महीने में आयात के आंकड़ों में वृद्धि हुई है। इसकी पीछे की वजह बताई जा रही है कि भारत में सर्दी का माहौल आ गया है और डिमांड को पूरा करने के लिए यह जरूरी है। इसके अलावा PPAC के आंकड़ों की बात करें तो पिछले साल की तुलना में अक्टूबर 2023 के महीने में 2.2 फ़ीसदी की ग्रोथ इंपोर्ट में देखी गई।

N24 Whatsapp Group

ये है इंपोर्ट किए गए तेल के बिलों का हाल

अब थोड़ा आपको इंपोर्ट किए गए तेल के बिल के बारे में जानकारी दे देते हैं। दरअसल अक्टूबर 2023 में नेचुरल और गैस का इंपोर्ट बिल 11.8 बिलियन डॉलर का था, और ठीक 1 साल पहले यानी अक्टूबर 2022 में यह 11.1 बिलियन डॉलर का था। वहीं कच्चे तेल का इंपोर्ट 11.7 बिलियन डॉलर के अलावा लिक्वेफाइड नेचुरल गैस का इंपोर्ट 1.02 बिलियन डॉलर के साथ एक्सपोर्ट 3.6 बिलियन डॉलर का रहा। ये सभी आंकड़े अक्टूबर 2023 के हैं।

यह भी पढ़ें- कभी बिल गेट्स से भी अमीर था ये शख्स, अब गौतम अडानी 2 और मुकेश अंबानी निकले 4 गुणा आगे

फेस्टिव सीजन से भी बढ़ी है डिमांड

UBS analyst Giovanni Staunovo ने रॉयटर्स से बात करते हुए कहा है कि,  जैसे हम साल के आखिर में जा रहे हैं तो डिमांड में इजाफा देखने को मिल रहा है। इसलिए हमें ज्यादा इंपोर्ट क्रूड ऑयल को करने की जरूरत है, जिससे अपनी डिमांड पूरी कर सकें। साल दर साल घरेलू डिमांड में इजाफा हो रहा है, जो देश की इकॉनमी के लिए अच्छा है।



[ad_2]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

सभी जिलों में बाढ़, 1400 गांव जलमग्न:अब तक 30 मौतें;

पंजाब के सभी 23 जिले इस समय बाढ़ से...

अरशद मदनी बोले- बेदखली अभियान दुर्भाग्यपूर्ण:सुप्रीम कोर्ट के नियमों का उल्लंघन;

असम के गोलपाड़ा में हिमंता सरकार द्वारा चलाए जा...

कोलकाता पुलिस ने सेना का ट्रक रोका,

कोलकाता पुलिस ने मंगलवार को लापरवाही से ड्राइविंग के...

बैंस ने बरसते बारिश में प्रभावित लोगों तक पहुँचकर प्रबंधों का लिया जायज़ा

  शिक्षा मंत्री ने ज़रूरतमंद लोगों को समय पर सहायता...