Dhirendra Shastri Ram Mandir: इन दिनों अयोध्या के राम मंदिर की चर्चा बहुत जोरों पर हैं। राम मंदिर को लेकर खूब बयानबाजी की जा रही है। राजनीतिक गलियारों में अलग टीका-टिप्पणी हो रही है। विपक्ष का कहना है कि पीएम मोदी और बीजेपी द्वारा राजनीति में भगवान राम का इस्तेमाल किया जा रहा है। भगवान राम के नाम पर राजनीति की जा रही है। वहीं अब इस पूरे मामले में बागेश्वर धाम वाले धीरेंद्र शास्त्री की टिप्पणी सामने आई है। धीरेंद्र शास्त्री ने नेताओं पर तीखा हमला किया है। धीरेंद्र शास्त्री का कहना है कि, भगवान राम पर राजनीति करने वाले ‘मूर्ख’ हैं. ऐसा करके वह मूर्खता कर रहे हैं।
भगवान राम पर राजनीति करने वाले ‘मूर्ख’…; बागेश्वर धाम वाले धीरेंद्र शास्त्री का नेताओं पर हमला, अयोध्या राम मंदिर को लेकर कहीं ये बातें
