Wednesday, September 3, 2025
Wednesday, September 3, 2025

बैंस ने बरसते बारिश में प्रभावित लोगों तक पहुँचकर प्रबंधों का लिया जायज़ा

Date:

 

शिक्षा मंत्री ने ज़रूरतमंद लोगों को समय पर सहायता प्रदान करने हेतु बारिश से प्रभावित सतलुज दरिया के नज़दीकी दर्जन से अधिक गाँवों का किया दौरा

श्री आनंदपुर साहिब क्षेत्र में आवश्यक सहायता प्रदान करने के लिए 30 से अधिक राहत कैंप स्थापित: बैंस

चंडीगढ़/नंगल, 2 सितम्बर

लगातार बारिश से बाढ़ जैसी स्थिति पैदा होने के मद्देनजर हुए श्री आनंदपुर साहिब क्षेत्र में बचाव और राहत कार्य सुनिश्चित बनाने के लिये आगे आते हुये पंजाब के शिक्षा एवं सूचना और लोक संपर्क मंत्री स. हरजोत सिंह बैंस ने आज सतलुज दरिया के किनारे स्थित दर्जन से अधिक प्रभावित गाँवों का दौरा किया, ताकि ज़रूरतमंद लोगों को समय पर सहायता यकीनी बनायी जा सके।

भारी बारिश के बावजूद, स. बैंस नाव और मोटरसाइकिल के ज़रिये राहत कैंपों तथा हरसा बेला, भनाम, भलाण, भल्लड़ी, नांगड़ा, बेला रामगढ़ और बेला धियानी सहित विभिन्न गाँवों तक पहुँचे और प्रबंधों का जायज़ा लिया।

प्रबंधों का जायज़ा लेते हुए मंत्री ने अधिकारियों को अपनी ड्यूटी पूरी लगन और ईमानदारी से निभाने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्यमंत्री स. भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार की जनता के जान-माल की सुरक्षा के प्रति मज़बूत प्रतिबद्धता को दोहराया।

स. हरजोत सिंह बैंस ने बताया कि बाढ़ से प्रभावित लोगों को चिकित्सीय सहायता, भोजन और रैन बसेरा सहित आवश्यक मदद प्रदान करने के लिए श्री आनंदपुर साहिब क्षेत्र में 30 से अधिक राहत कैंप स्थापित किए गए हैं।

शिक्षा मंत्री ने स्थानीय संगठनों, जिनमें युवा क्लब और महिला मंडल शामिल हैं, से अपील की कि वे राहत कार्यों में ज़िला प्रशासन का सहयोग करें। उन्होंने नहर के किनारों का भी जायज़ा लिया और पानी के कटाव से होने वाले संभावित नुकसान को रोकने के लिए तुरंत कदम उठाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राहत केंद्र सक्रिय हैं और सावधानी के तौर पर संवेदनशील क्षेत्रों के निवासियों को सहायता प्रदान करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

स. बैंस ने नागरिकों से शांति बनाए रखने, अफ़वाहों से बचने और राहत कार्यों को सुचारू रूप से संपन्न करने में अधिकारियों का सहयोग करने की अपील भी की। उन्होंने कहा कि आपात स्थिति या किसी सहायता के लिए श्री आनंदपुर साहिब के निवासी कंट्रोल रूम नंबर 87279-62441 पर संपर्क कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

पंजाब यूनिवर्सिटी छात्रसंघ चुनाव:वोटिंग खत्म, 8 उम्मीदवार मैदान में रहे, थोड़ी देर बाद काउंटिंग

चंडीगढ़ -चंडीगढ़ स्थित पंजाब यूनिवर्सिटी में भारी बारिश के...

चंडीगढ़ सुखना लेक का जलस्तर डेंजर लेवल पर:फ्लड गेट खुले

चंडीगढ़----चंडीगढ़ में आज (3 सितंबर) सुबह से तेज बारिश...

पंजाब AAP विधायक पर कार्रवाई की कहानी:

पंजाब की सियासत मंगलवार को अचानक तब गरमा गई,...

सभी जिलों में बाढ़, 1400 गांव जलमग्न:अब तक 30 मौतें;

पंजाब के सभी 23 जिले इस समय बाढ़ से...