फाजिल्का-फाजिल्का के सरकारी स्कूल में ड्रोन के जरिए पाकिस्तान से आई हेरोइन बरामद हुई है l बीएसएफ और पंजाब पुलिस द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया गया, जिसके दौरान यह बरामदगी हुई फिलहाल पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी गई है l
जलालाबाद सदर थाना पुलिस पार्टी गश्त व चेकिंग के दौरान इलाके में थी कि मुखबिर खास ने सूचना दी कि जलालाबाद के चक बजीदा इलाके में पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए हेरोइन मंगवाई गई है l इसके बाद पुलिस और बीएसएफ ने मिलकर इलाके को सील किया और जब सर्च की गई तो गांव चक बजीदा के सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के अंदर जमीन पर गिरा पड़ा हेरोइन का पैकेट बरामद हुआ l
वजन करने पर वह 535 ग्राम निकली l हालांकि सदर थाना जलालाबाद पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर दिया है l हेरोइन के पैकेट पर रेडियम पाइप लगाई गई l ताकि अंधेरे में यह पाइप ब्लिंक करें और तस्कर तक नशे की खेप पहुंचाई जा सके l