पूर्व ISRO प्रमुख सोमनाथ आज पंजाब यूनिवर्सिटी में देंगे लेक्चर

चंडीगढ़–पंजाब यूनिवर्सिटी में आज ISRO के पूर्व चेयरमैन और देश के जाने-माने अंतरिक्ष वैज्ञानिक डॉ. एस. सोमनाथ विशेष लेक्चर देने आ रहे हैं। यह लेक्चर यूनिवर्सिटी के सेक्टर-14 स्थित ऑडिटोरियम में होगा और सभी लोगों के लिए खुला रहेगा।
कार्यक्रम ‘पंजाब यूनिवर्सिटी कोलोकेयम सीरीज’ के तहत आयोजित किया जा रहा है, जिसकी अध्यक्षता यूनिवर्सिटी की वाइस चांसलर प्रो. रेनू विग करेंगी। डॉ. सोमनाथ का लेक्चर “भारत में स्पेस सेक्टर: बिजनेस और स्टार्टअप के मौके” विषय पर होगा।
प्रोफेसर देश दीपक सिंह ने बताया कि इस लेक्चर में डॉ. सोमनाथ भारत के बढ़ते स्पेस सेक्टर, नई कंपनियों और व्यापार के अवसरों पर अपनी बात रखेंगे। डॉ. सोमनाथ को अंतरिक्ष अभियानों और लॉन्च व्हीकल टेक्नोलॉजी में 40 साल से ज्यादा का अनुभव है।
ISRO प्रमुख रहते हुए उन्होंने चंद्रयान-3, आदित्य L1, एक्सपोसेट, INSAT-3DS, PSLV-C57 और LVM3-वनवेब जैसे बड़े मिशनों का नेतृत्व किया। उन्होंने गगनयान (भारत का पहला मानव अंतरिक्ष मिशन) और स्पेस विजन-2047 जैसे महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट भी शुरू किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *