चंडीगढ़, 25 अक्तूबर—पंजाब स्टेट पावर कारपोरेशन लिमटिड ( पी. एस. पी. सी. एल.) ने डिस्ट्रीब्यूशन डिवीज़न श्री मुक्तसर साहिब के अधीन डिस्ट्रीब्यूशन सब डिविज़न बरीवाला में काम करते जूनियर इंजनियर (जे. ई) गुरमीत सिंह को फर्ज अदा करने में की गई लापरवाहियों और अनियमितताओं के कारण तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
इस सम्बन्धी जानकारी देते हुये बिजली मंत्री पंजाब हरभजन सिंह ई. टी. ओ ने बताया कि निलंबित किये जे. ई ने ज़िला श्री मुक्तसर साहिब की बरीवाला सब-डिविज़न के अधीन पड़ते गाँव हरीके कलाँ से आसा बुट्टर रोड पर खेतों में खुले स्थान में घरेलू कुनैकशन और पी. एस. पी. सी. एल के नियमों के उलट 300 यूनिटों की मुफ़्त सुविधा देने के लिए 24 घंटे स्पलाई लाईन पर नया 11 के. वी. ट्रांसफार्मर लगा दिया। प्राथमिक जांच के अनुसार यह घरेलू कुनैकशन रसोई, शौचालय या चारदीवारी के बिना एक कमरे वाली खुली जगह में जारी किया जाना था।
बिजली मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ ने मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार की भ्रष्टाचार के प्रति ज़ीरो- टौलरैंस नीति के अंतर्गत भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन देने की वचनबद्धता दोहराते हुये स्पष्ट तौर पर कहा कि ग़ैर- कानूनी और भ्रष्ट कार्यवाही में शामिल किसी भी रैंक या ओहदे के कर्मचारियों के लिए विभाग में कोई जगह नहीं है। उन्होंने पी. एस. पी. सी. एल. के अधिकारियों और कर्मचारियों को सख़्त ताड़ना की कि वह पूरी इमानदारी के साथ काम करें नहीं तो सख़्त कार्यवाही का सामना करना पड़ेगा।
—–