चंडीगढ़I पंजाब के पशु पालन, डेयरी विकास और मछली पालन मंत्री स. गुरमीत सिंह खुड्डियां ने “मिक्स इन्फ़ेक्शन“ बीमारी से प्रभावित गाँव रायके कलाँ ( ज़िला बठिंडा) का आज दौरा किया और डिप्टी कमिशनर, बठिंडा शौकत अहमद परे को पशुओं की मौत सम्बन्धी सर्वेक्षण करवाने के आदेश दिए हैं।
कैबिनेट मंत्री ने बताया कि इस बीमारी से निपटने के लिए विभाग की तरफ से दस टीमें ( हरेक टीम में तीन मैंबर शामिल हैं) का गठन किया गया है। दस टीमों में से पाँच टीमें इलाज के लिए, दो टीमें सैंपलिंग के लिए, दो टीमें रात की ड्यूटी के लिए और एक टीम पशु अस्पताल, रायके कलाँ में तैनात की गई है।