पंचायत चुनाव से ठीक पहले शिरोमणि अकाली दल (शिअद) ने आज कोर कमेटी की बैठक बुलाई है। बैठक की अध्यक्षता पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष बलविंदर सिंह भूंदड़ करेंगे।
कार्यकारी अध्यक्ष के तौर पर यह उनकी पहली बैठक है। बैठक दोपहर 12 बजे चंडीगढ़ मुख्यालय में होगी। इसमें पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे। दो दिन पहले डॉ. दलजीत सिंह चीमा ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर यह जानकारी दी थी।
इस मीटिंग को इसलिए भी अहम मना जा रहा है क्योंकि 15 अक्टूबर को राज्य में पंचायत चुनाव होने हैं। मीटिंग में चुनाव को लेकर रणनीति भी तैयार की जाएगी। इसके अलावा धान की खरीद का मामला भी इस समय गर्माया हुआ है। इस मुद्दे पर भी पार्टी की आगे की रणनीति तय करेगी।
क्योंकि दोनों ही अकाली दल के कोर वोटर हैं। पंचायत चुनाव को लेकर अकाली दल काफी एक्टिव रहा है। अकाली दल से जुड़े कई लोगों के नामांकन रद्द होने के बाद पार्टी ने खुद पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में दाखिल करवाई गई है। साथ ही कई जगह चुनाव प्रक्रिया पर रोक भी लगी है। जबकि कुछ जगह इलेक्शन कमीशन की तरफ से चुनाव प्रक्रिया को रद्द कर दिया गया।