Tuesday, August 12, 2025
Tuesday, August 12, 2025

न OTP, न किसी लिंक पर किया क्लिक, फिर भी उड़ें 1 लाख रुपये; ऐसे रखें अपना बैंक खाता सुरक्षित

Date:

[ad_1]

No OTP and No link Click Call Fraud: किसी के साथ ओटीपी या किसी लिंक पर क्लिक करने को लेकर अक्सर मना किया जाता है, इसे लेकर साइबर पुलिस के अलावा भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा भी बार-बार सतर्क रहने के लिए कहा जाता है। हालांकि, तब क्या करें जब बिना किसी लिंक पर क्लिक किए या फिर फोन में ओटीपी न आने पर बैंक खाते से पैसे उड़ जाएं? आपके पास न तो कोई मैसेज आए जिस पर आपने क्लिक किया हो और न ही आपके डिजिटल पेमेंट ऐप (Digital Payment App) में लाखों रुपये पड़ें हों, लेकिन फिर भी डिजिटल वॉलेट से 1 लाख रुपये कट जाए तो क्या किया जाए?

शायद आपके लिए ये मामला समझना ही थोड़ा मुश्किल हो जाएगा कि कैसे बिना ओटीपी, बिना लिंक या मैसेज के खाते से पैसे निकाले जा सकते हैं, तो आपको जानकारी के लिए बता दें कि एक ताजा मामला कुछ ऐसा ही सामने आया है। कर्नाटक में एक महिला के डिजिटल वॉलेट (Digital Wallet) से 1 लाख रुपये की चोरी हुई, लेकिन इससे पहले महिला के पास कोई ओटीपी या लिंक नहीं आया। आइए इस मामले के बारे में विस्तार से जानने के साथ ही कैसे अपने बैंक खाते को सुरक्षित रख सकते हैं ये भी जानते हैं।

लेटेस्ट खबरों के लिए फॉलो करें News24 का WhatsApp Channel

News 24 Whtasapp Channel

पैसे भेजने के बहाने उड़े 1 लाख रुपये

कर्नाटक में 43 वर्षीय महिला के साथ ऑनलाइन धोखाधड़ी (Online Fraud) का मामला सामने आया है। पीड़ित महिला का कहना है कि उसके पास न तो कोई लिंक आया और न ही कोई ओटीपी आया था, लेकिन उसके डिजिटल पेमेंट अकाउंट से पैसे भेजने के बहाने 1 लाख रुपये डिजिटल वॉलेट से उड़ गए।

ये भी पढ़े- Cyber Fraud होने पर ना करें देरी! तुरंत डायल करें ये फोन नंबर, ये है ऑनलाइन शिकायत करने का प्रोसेस

पिता के दोस्त के नाम से आई कॉल

बताया जा रहा है कि महिला के पास एक साइबर बदमाश की कॉल (Call Fraud) आई थी, जिसने खुद को महिला के पिता का दोस्त बताया था। हालांकि, ये एक फिशिंग स्कैम था जिसमें महिला को फंसाकर उसके खाते से 1 लाख रुपये उड़ा दिए गए। महिला का कहना है कि 22 नवंबर, बुधवार की शाम को उसके पास 4.45 से 5 बजे के बीच एक कॉल आई, जिसने खुद को उसके पिता का दोस्त बताया और अकाउंट से 1 लाख रुपये की चोरी कर ली।

पुलिस नहीं समझ पाए भाषा

हेब्बल की रहने वाली और पेशे से शिक्षिका महिला का आरोप है कि उसने पैसे खोने के 1 घंटे से कम समय में शिकायत दर्ज करवाई थी और अपने खाते को भी फ्रीज करने के लिए पुलिस थाने गई, लेकिन पुलिस ने राज्यपाल और मुख्यमंत्री की सुरक्षा ड्यूटी में व्यस्त होने का दावा देते हुए देरी की। इसके अलावा ये भी कहा कि उसे पुलिस से फोन करके संपर्क किया था, लेकिन वो न अंग्रेजी समझ पा रहे थे और न ही हिंदी भाषा।

ये भी पढ़े- QR Code असली है या फर्जी? 1 रुपये की पेमेंट से नहीं, ऐसे करें पहचान

चल रहा है नया तरीका

वहीं, इस मामले को लेकर शहर के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी का कहना है कि ऐसे कुछ मामले देखने को मिल रहे हैं और ये एक नया साइबर अपराध का चलन लगता है। जानकारी के लिए बता दें कि स्कैमर ने महिला की यूपीआई आईडी का इस्तेमाल करके फ्रॉड किया है।

महिला ने बताया कि उसके पास जब पिता के दोस्त के नाम से कॉल आई तो उससे यूपीआई आईडी पूछी गई थी, जिसे बताने के बाद उसके फोनपे खाते से दो बार में 25-25 हजार रुपये कटे और फिर जैसे ही महिला को पता चलता कि वो किसी झांसे की शिकार हुई उसके खाते से 1 लाख रुपये तक उड़  गए। इस मामले को लेकर पुलिस ने बदमाश के खाते को फ्रीज करने के लिए बैंक को एक ईमेल भेज दिया है और मामले की जांच की जा रही है।

किन बातों का रखना चाहिए ख्याल

  • अपने बैंक खाते का मैसेज नोटिफिकेशन जरूर ऑन रखना चाहिए।
  • किसी के साथ भी यूपीआई का लिंक, QR Code या UPI ID साझा न करें।
  • किसी भी लिंक पर क्लिक न करें।
  • किसी के साथ ओटीपी को साझा न करें।
  • ऑनलाइन फ्रॉड होने पर तुरंत साइबर पुलिस को शिकायत करें।

वीडियो में जानिए साइबर क्राइम होने पर ऑनलाइन शिकायत या रिपोर्ट कैसे करें?

 

 

[ad_2]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

BJP नेता रणजीत सिंह गिल के पक्ष में High Court का बड़ा फैसला

  चंडीगढ़ : पंजाब बीजेपी नेता और रियल एस्टेट कारोबारी...

पंजाब में सतलुज में बहे 50 लोग, पाकिस्तान जाते-जाते बचे

अमृतसर--आज पंजाब में मौसम विभाग ने कोई अलर्ट जारी...

“सेफ पंजाब” पोर्टल की मदद से नशा विरोधी जंग में 5,000 से अधिक एफ.आई.आर. दर्ज: हरपाल सिंह चीमा

  चंडीगढ़, 12 अगस्त पंजाब के वित्त मंत्री एडवोकेट हरपाल सिंह...