नार्थ वेस्ट जोन इंटर युनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट में गुरू जंभेश्वर युनिवर्सिटी ऑफ सांइस एंड टेक्नालाॅजी हिसार को 10 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में पहुंची मेजबान श्री जेजेटी युनिवर्सिटी झुंझुनूं का मुकाबला दिल्ली युनिवर्सिटी के साथ होगा, जिसने क्वार्टर फाइनल में कुरूक्षेत्र युनिवर्सिटी को 7 विकेट से मात दी। वहीं दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावटी युनिवर्सिटी सीकर और एमडीयू रोहतक के बीच खेला जाएगा।
नार्थ वेस्ट जोन इंटर युनिवर्सिटी के सेमीफाइनल में भिडेंगी जेजेटीयू और दिल्ली युनिवर्सिटी
