चंडीगढ़I मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के दिशा-निर्देशों पर पंजाब को नशा-मुक्त राज्य बनाने के लिए शुरु की गई मुहिम के हिस्से के तौर पर, पंजाब पुलिस ने सोमवार को नशों की खऱीद-फऱोख़्त या अन्य गतिवितिधियों सम्बन्धी संवेदनशील स्थानों में बड़े स्तर पर राज्य स्तरीय घेराबन्दी और तलाशी अभियान (कासो) चलाया। डायरैक्टर जनरल ऑफ पुलिस (डीजीपी) पंजाब गौरव यादव के निर्देशों पर यह अभियान राज्य के सभी 28 पुलिस जिलों में चलाया गया।
यह ऑपरेशन राज्य भर में सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक एक ही समय चलाया गया और पंजाब पुलिस हैडक्वाटर के स्पैशल डीजीपी / एडीजीपी / आईजीपी / डीआईजी रैंक के अधिकारियों को हरेक पुलिस जि़ले में निजी तौर पर कार्यवाही की निगरानी करने के लिए तैनात किया गया।